धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, रविकांत झा वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान, उसके बड़े भाई गोपी खान और गैंग्स ऑफ वासेपुर के करीबी सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक साथ राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों ने प्रिंस खान और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। प्रिंस खान को भारत लाने के चौतरफा प्रयास शुरू हो चुके हैं। एटीएस, एनआईए और सीबीआई ने एक साथ जोर लगा दिया है। एजेंसियों का दावा है कि जल्द ही प्रिंस खान भारतीय कानून के शिकंजे में होगा। एनआईए ने वर्ष 2018 के एक रंगदारी मामले में प्रिंस खान को मिली सजा को आधार बना कर उस पर फंदा कसने की कवायद तेज की है। प्रिंस खान इस कांड का सजायाफ्ता है। इंटरपोल की मदद से प्रिंस खान को दुबई में घेरने की योजना है। एनआईए और सीबीआई ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली ह...