मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- पताही ,निज संवाददाता। बारह वर्षो से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली संजय सिंह ने पुलिस दबीश के कारण गुरुवार को अनुमंडल न्यायलय सिकरहना मे आत्मसमर्पण कर दिया है। ज्ञात हो कि उक्त नक्सली शिवहर जिला के चमइनिया टोला श्यामपुर भटहा निवासी है। गिरफ्तार नक्सली पर आर्म्स एक्ट, लेवी वसूली सहित अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वर्ष 2013 में पचपकड़ी ओपी के बाइस माइल चौक पर कुछ नक्सली के जमावड़ा होने की सूचना तत्कालीन ओपी प्रभारी नसीम अंसारी को प्राप्त हुई थी जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए स्थानीय कई थानों की पुलिस व एसएसबी के जवानों के सहयोग से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जिसमें तीन नक्सली गिरफ्तार हुए जबकि अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने भागने वाले अन्य साथियों...