भागलपुर, जनवरी 23 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया सहित आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय बने और जेल में बैठकर रंगदारी उद्योग चला रहे कुख्यात छोटू यादव के सभी गुर्गों को नवगछिया पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजकर चल रहे रंगदारी उद्योग पर रोक लगा दी है। छोटू यादव अपने जिस-जिस गुर्गों की मदद से व्यवसायियों से लाखों की रंगदारी वसूल रहा था उसमें राहुल यादव, रंजा यादव, लावना यादव और पीयूष यादव को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। इन अपराधियों ने जिस तरह नागछिया, पचगछिया और ढोलबज्जा के व्यवसायियों से रंगदारी मांगकर और लेकर दहशत फैलाया था, सभी को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि छोटू यादव के गुर्गों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। अब व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है। राहुल को रिमांड पर लेगी पुलिस नगालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार क...