आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को लेकर बुधवार को बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें किसानों के रजिस्ट्रेशन, भंडारण व्यवस्था, लैंपस केंद्रों की तैयारी एवं अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि धान क्रय को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बीसीओ बसंत कुमार राय, सभी लैंपस प्रतिनिधि, बीटीएम, किसान मित्र, पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। मालूम हो कि इस वर्ष झारखंड सरकार किसानों से 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...