हरिद्वार, मई 27 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन रोशनाबाद में समन्वय बैठक में ग्रामीण उद्यमों को गति देने के लिए निर्देश दिए। कहा कि कुकीज़ निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एक से 3 जून तक आयोजित किया जाए । कहा कि वेस्ट फ्लावर प्रबंधन परियोजना के तहत अपशिष्ट फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती और अन्य सजावटी उत्पाद तैयार किए जाएं। इससे पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सीडीओ ने कहा कि 7 जून 2025 तक सभी लाभार्थियों के बैंक ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाए और रुड़की ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड टीम को 30 मई 2025 तक भूमि की पहचान एवं आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...