चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- मनोहरपुर। प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड के दस संकुल के 15 स्कूलों के रसोइया ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी रसोइया प्रतियोगिता में रोजाना बनने वाले मिड-डे-मिल के तहत चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, अंचार, खिचड़ी, अंडा आदि पकवान प्रस्तुत किया। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ शक्ति कुंज व अन्य शिक्षक तथा संकुल कर्मियों ने बेहतर भोजन प्रस्तुत करने में कमारबेड़ा स्कूल को विजयी घोषित किया जबकि लक्ष्मीपुर स्कूल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर एजीएम बसंत लागुरी, जेई अमर कुमार, बीपीओ संतोष गुप्ता, यशवंत कटियार, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...