कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। जूही थानाक्षेत्र में मंगलवार रात मासूम के साथ कुकर्म करने वाले किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे बुधवार सुबह न्यायालय में पेश करने के बाद इटावा स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया। परमपुरवा निवासी मजदूर का आठ साल का बेटा कक्षा दो का छात्र हैं। पीड़ित की मां के अनुसार, मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे बेटे को पड़ोस में रहने वाला 16 साल का किशोर लड्डू दिलाने के बहाने साथ ले गया था। आरोपी मासूम को अपने मकान की तीसरी मंजिल में बने कमरे में ले गया, जहां उसके साथ कुकृत्य किया। जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि पॉक्सो में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया था। पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...