छपरा, जनवरी 1 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के पिपरपांती गांव में कुएं से बरामद नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की देर रात बच्ची की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत सदर अस्पताल छपरा में गुरुवार की सुबह हो गयी। रेफ़रल अस्पताल बनियापुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमएम जाफरी ने बताया कि नवजात को बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन कड़ाके की ठंड में अधिक समय तक खुले में रहने के कारण नवजात की तबियत बिगड़ गयी थी। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपरपांती गांव में बगीचे के एक कुएं में किसी ने नवजात बच्ची को फेंक दिया था। बच्ची की रोने की आवाज एक महिला ने सुनी थी। इसकी सूचना 112 पर दी गयी थी। मौके पर पहुंचे 112 पर तैनात कर्मी दीपक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए नवजात बच्ची को रेस्क्यू किया और बच्ची को उपचार के लिए आनन फा...