दुमका, जनवरी 7 -- रामगढ़ , प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर एचपी पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार को एक पुराने कुएं से एक अज्ञात युवक शव को पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस लगातार मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मामला हत्या का है या फिर कुछ और अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान हो जाने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोगों को जानकारी हुई कि कुंए में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही रामग...