मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के रेचकारी गांव में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में विवाहिता का शव मिला। मृत विवाहिता के भाई ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी श्यामजीत ने पुत्री 25 वर्षीय आरती की शादी वर्ष 2021 में लालगंज के रेचकारी गांव के अनुराग से की थी। अनुराग का डेढ़ वर्षीय पुत्र आद्यांश बीमार था। वें अपने बीमार पुत्र को लेकर मां के साथ दोपहर गांव स्थित निजी अस्पताल में उपचार कराने चले गए। शाम लगभग चार बजे जब घर वापस लौटे तो पत्नी आरती लापता थी। जबकि चार माह की पुत्री कमरे में सो रही थी। तब अनुराग अपनी लापता पत्नी की तलाश करने लगे। खोजबीन करते ...