देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लातेसारे गांव में 22 वर्षीय युवक रोहित कुमार की कुएं में डूबने के कारण मौत हो गई है। घटना शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब रोहित घर के पीछे खेत के पास एक पुराने कुएं में नहाने के लिए गया था। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रोहित को कुएं से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि रोहित नहाने के लिए घर के पीछे बने कुएं में गया था। लेकिन जैसे ही वह पानी में कूदा, डूब गया और बाहर नहीं निकल सका। काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर ग्रामीणों को शक हुआ, उसके बाद उसे बाहर निकाला गया। अस्पताल ले ...