रांची, जनवरी 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बंझिला गांव निवासी भारतीय सेना के जवान पवन महली की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे की है। बताया जाता है कि पवन महली पांच जनवरी 2026 को छुट्टी पर अपने गांव आए थे। रविवार की रात वे अपने पैतृक गांव बंझिला में सरस्वती पूजा मनाकर स्कूटी से सोसई स्थित अपने नए घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव से थोड़ी दूर, सड़क के किनारे एक मोड़ पर स्थित खुले कुएं में स्कूटी समेत जा गिरा। पवन की पत्नी और उनका साला पहले ही बंझिला से सोसई स्थित घर के लिए निकल गए थे। इधर, पवन के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कुएं के पास पहुंचने पर देखा कि पवन की स्कूटी की लाइट जल रही थी। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल कुएं से बाहर निकाला और मिशन स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ...