उरई, जनवरी 20 -- माधौगढ़। रेंडर थाना क्षेत्र ग्राम कुठौंदा में सोमवार देर शाम को मंदिर से अपने घर लौट रही आठवीं की छात्रा की गांव के ही कुएं में संदिग्ध हालात में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों सहित पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह किशोरी के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किशोरी कक्षा 8 की छात्रा थी और उसकी मौत से मां और छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। रेंडर थाना क्षेत्र ग्राम कुठौंदा निवासी अवधेश नासिक में काम करता है जबकि गांव में उसकी पत्नी प्रियंका के अलावा बेटी प्रिंसी 14 वर्ष और बेटा ऋषि रहते हैं। जिसके चलते सोमवार देर शाम को प्रिंसी गांव के ही मंदिर में दर्शन करने के लिए गई हुई थी और कुछ देर बाद वहां से वापस लौट रही थी। इस दौरान ही वह गांव के ही कुएं में संदिग्ध हा...