बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। शहर के कुआनो नदी में कई वर्षों से टूटकर गिरे पुल के मलबे को आखिरकार निकालने की कवायद शुरू हो गई है। कुआनो नदी पर 1908 में पुल का निर्माण हुआ था। फरवरी 2017 में 80 टन गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक के गुजरने से पुल टूटकर गिर गया था। विभागीय उदासीनता के चलते ट्रक के चढ़ने से टूटा पुल उसके साथ ही लोहे के गार्डर, ईंट-पत्थर और मलबा कुआनो नदी से नहीं निकला गया। इस वजह से नदी की धारा अवरुद्ध हो गई थी। पुल निर्माण के लिए स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों के आंदोलन के बाद नए पुल का निर्माण करा दिया गया। नया पुल बनने के बाद जिम्मेदार पुराने पुल का मलबे को हटाना भूल गए। मलबे में कूड़े के ढेर फंसे रहते हैं। 'हिन्दुस्तान' ने इस मुद्दे को बोले बस्ती के तहत 23 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को संज्ञान लेते हुए डीए...