देवघर, जून 15 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोगड़ो निवासी 28 वर्षीय नुनी हेम्ब्रम की मौत कुआं में डूबने से हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना क्षेत्र के संथाली मधुपुर निवासी मृतका के पिता ढ़ीबा हेम्ब्रम ने थाना में घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में जिक्र है कि उसका दामाद समेत समधी, समधन ने सूचना दिया कि उसकी बेटी की मौत कुआं में डुबने से हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में कोगड़ो गांव पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी के घर आंगन में खटिया पर शव पड़ा हुआ है। उसकी बेटी की मौत कुआं में डुबने से हो गई। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...