गाजीपुर, अक्टूबर 2 -- गाजीपुर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों की श्रद्धा चरम पर रही। नौवीं के कारण पंडालों में विशेष आयोजन किए गए थे। श्रद्धालुओं ने सिद्दीदात्री की पूजा की। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन पूजन-अर्चन का सिलसिला चलता रहा। घंट-घड़ियाल के बीच रह-रह कर मां के जयकारे की गूंज सुनाई देती रही। मां की भक्ति में डूबे श्रद्धालु अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते रहे। जगह-जगह लोगों ने कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया। साथ ही सामर्थ के मुताबिक दान-दक्षिणा देकर उनका पूजन किया। नवमी पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों मिश्रबाजार, हमीद सेतु स्थित स्थित काली मंदिर और नवाबगंज स्थित मां शीतला माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...