अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुवरपुर में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाओं सहित कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी अनुसार एक पक्ष से वेदवीर, सत्यवीर, अतर सिंह, कृष्णा,नगीना देवी घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से धीरी सिंह, पुष्पेंद्र, विपिन, हरेंद्र,पूशी घायल हुए हैं। सभी घायल कुवरपुर गांव के निवासी हैं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। सभी घायल लहुलूहान हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खैर में भर्ती कराया। डाक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिय...