नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Aquarius Weekly Horoscope, कुंभ साप्ताहिक राशिफल (2- 8 नवंबर, 2025): कुंभ राशि वालों के लिए यह हफ्ता आइडियाज और नए कॉन्टैक्ट्स का है। जो सोच रहे थे, अब उसे बोलने और आगे बढ़ाने का वक्त आ गया है। आपके विचारों को लोग सुनेंगे और कई लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। टीमवर्क और दोस्ताना रवैया आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बस हर राय को ध्यान से सुनें। धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं, रिजल्ट साफ दिखने लगेंगे। लव राशिफल: प्यार के मामलों में यह हफ्ता हल्का-फुल्का और खुशनुमा रहेगा। पार्टनर के साथ बातचीत से रिश्ता बेहतर होगा। जो सिंगल हैं, उन्हें किसी ग्रुप एक्टिविटी या कॉमन हॉबी के जरिए कोई खास इंसान मिल सकता है। बस अपनी बात साफ रखें ताकि गलतफहमी न हो। छोटी-छोटी बातें और केयर दिखाने से रिश्ता मजबूत होता है। एक-दूसरे की स्पेस का भी ध्यान रखें। कर...