नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Mars Rashifal Rahu in Kumbh Rashifal: शनि की राशि में इस वक्त मायावी ग्रह पैर जमाय बैठा हुआ है। जल्द ही ग्रहों के सेनापति मंगल भी शनि की राशि में एंटर करेंगे, जहां पहले से ही राहु विराजमान हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी के महीने में मंगल का गोचर कुंभ राशि में होगा। ऐसे में कुंभ राशि में मंगल और राहु की युति बन जाएगी। शनि की कुंभ राशि में मंगल और राहु का गोचर कुछ राशियों की किस्मत चमका सकता है तो कुछ को मुश्किल समय भी दे सकता है। आइए जानते हैं शनि की कुंभ राशि में मंगल और राहु के विराजमान रहने से किन राशियों का समय अच्छा रहेगा-कुंभ राशि में राहु-मंगल की चाल से पलटेगा इन 3 राशियों का भाग्य, चमक उठेगी किस्मतकन्या राशि कन्या राशि के लोगों के लिए शनि की कुंभ राशि में मंगल और राहु का गोचर बेहद ही शुभ माना जा रहा है। व...