हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- कुंभ मेला 2027 में श्यामपुर क्षेत्र को मेला क्षेत्र में शामिल किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कुंभ मेला क्षेत्र से श्यामपुर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है, इसके बावजूद इसे मेला क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है। पूर्व में देवप्रयाग, देहरादून और टिहरी जनपद के कई क्षेत्रों को यह दर्जा दिया जा चुका है। ग्रामीण अजय चौहान, राहुल शर्मा, लक्ष्मण कश्यप, देवराज सिंह और अनिल चौहान ने बताया कि पिछले कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्यामपुर स्थित नमामि गंगे स्नान घाट पर स्नान किया था। कुंभ के समय कांगड़ी, श्यामपुर क्षेत्र में पार्किंग की भी व्यवस्था की जाती रही है। क्षेत्र में संतों के आश्रम और निवास हैं तथा जूना अखाड़ा सहित अन्य अखाड़ों से जुड़े संतों की गतिविधियां भी यहां सक्रिय रहती हैं, जिससे कुंभ के दौरान साधु-स...