नई दिल्ली, जून 16 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंभ भगड़ में मारे गए लोगों को लेकर एक बार फिर सोमवार को योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग दावा करते थे कि कुंभ में 33 की जान गई, अब तो 82 की मौत के आंकड़े आ गए हैं। अखिलेश ने कहा कि अब भी सरकार कई चीजें छिपा रही है। अभी भी सच्चाई सामने नहीं आई है। अखिलेश ने सवाल किया कि सरकार क्या कर रही थी। कहा कि मुआवजा न देना पड़े इसलिए आंकड़े छिपाए गए। अखिलेश ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजन कुछ दावा न करें, मुआवजा की मांग न करें, इसलिए घर-घर जाकर कैश बांटा गया। पूछा कि आखिरकार यह पैसे किसने दिए जो घर घर बांटे गए। सरकार ने मौतों पर जो मुआवजा तय किया था उसका क्या हुआ? जो कैश दिया जा रहा था, वह कैश किसका था। अगर कैश परिवार को नहीं दि...