महाराजगंज, जून 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा के तत्वावधान में नगर के एक होटल में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। महासभा के अध्यक्ष महंत शम्भूनाथ ने कहा कि हर संगठन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना चाहिए। इससे मेधावी छात्र-छात्राओं में उर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिलदेश प्रजापति, संरक्षक रूदल प्रसाद प्रजापति, वकील प्रसाद प्रजापति, जितेन्द्र कुमार प्रजापति, अजीत प्रजापति, दिनेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...