अल्मोड़ा, जून 7 -- भिकियासैंण। रामलीला कमेटी ककलासो की ओर से जीनापानी में शुक्रवार रात को दसवें दिन की रामलीला का मंचन हुआ। कुंभकरण वध, मेघनाथ वध आदि का मंचन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए। रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां डीएसपी क्राइम तारा दत्त वैला, कमेटी के अध्यक्ष हेम चंद्र हरबोला, संरक्षक कृपाल रौतेला, दीपक करगेती, चंदनसिंह, सुरेश असवाल, ऊषा देवी, नवीन करगेती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...