चतरा, सितम्बर 8 -- कुंदा, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव में बारिश के साथ हुई वज्रपात से संतोष रविदास के एक बैल की मौत शनिवार देर शाम को मौत हो गयी। इसकी जानकारी मवेशी मालिक को रविवार सुबह को हुई। जब वह अपना बैल खोजने निकला था। इसी क्रम में करार बिगवा जंगल के समीप उसका बैल मृत पाया गया। आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई। जिसकी चपेट में आने से बैल की मौत घटना स्थल पर हो गया। मुखिया उपेंद्र पासवान ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मवेशी मालिक को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...