मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ग्रामीण ने थाने पहुंचकर शिकायत की उसकी पुत्री को सुबह के समय मुरादाबाद जनपद के मुंडापांडे थाना क्षेत्र के गांव सैंजना की मिलक निवासी उस्मान बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। पीड़ित ग्रामीण का कहना है कि उसकी पुत्री साथ में बीस हजार की नकदी और सोने के आभूषण भी साथ में ले गई है। पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण की शिकायत के आधार पर उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती की खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...