मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मैनाठेर पुलिस ने शनिवार को 20 वर्षों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव इमरतपुर ऊधो निवासी शिवलाल के रूप में हुई है जिस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शिवलाल और उसके भाई हरकेश के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के चलते हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद दोनों भाई गांव छोड़कर फरार हो गए थे। जांच में सामने आया कि दोनों अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे, जिनमें गांव मानपुर उत्तरी थाना स्वार और टांडा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शिवलाल के भाई राकेश को करीब तीन माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब लंबे समय से फरार चल रहे शिवलाल को भी गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि शिवलाल ने जिस स्थान...