मुरादाबाद, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने तथा घर से नकदी व जेवर ले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी बेटी 10 जनवरी को घर से कहीं चली गई। आरोप है कि वह अपने साथ सोने के जेवर, कपड़े और लाखों रुपये की नगदी साथ ले गई। काफी तलाश के बाद जानकारी मिली कि युवती को कुंदरकी क्षेत्र का युवक बहला-फुसलाकर साथ ले गया। मामले में पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...