मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- थाना गेट के सामने शेखुपुर खास के पूर्व प्रधान को रंजिशन कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित पूर्व प्रधान ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखुपुर खास गांव के पूर्व प्रधान राहत जान ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को वह किसी काम से थाने आये थे, वह थाने के सामने खड़े थे, तभी कुर्बान,मेहराज और एक अन्य ने आकर पू उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पूर्व प्रधान बचने के लिए थाने के अंदर दौड़ पड़े, जिस पर हमलावरों ने पीछा करते हुए पूर्व प्रधान को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। हंगामा देखकर मौके लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने पूर्व प्रधान को आरोपियों से बचाकर साइड किया। पीड़ित पूर्व प्रधान ने तीन हमलावरों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...