मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- क्षेत्र के एक गांव की महिला की शिकायत पर घरेलू हिंसा के मामले में पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर कुल्वाड़ा निवासी महिला सीमा का आरोप है कि उसके पिता रईस मायके से उसे ससुराल छोड़ने आए थे ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे एवं उसके मायके वालों से दहेज की मांग करते हैं और प्रताड़ित भी करते हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर राजा, दिलशाद,रूबी, राबिया, और आसमां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...