मुरादाबाद, जून 7 -- थाना क्षेत्र में इम्ररपुर फखरुद्दीन में नमाज़ ईद की नमाज़ के दौरान राजिशन कुछ लोगों के साथ भगवा गमछाधारी पर माहौल खराब करने और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगो ने थाने पहुंच कर घटना की शिकायत की है। इमरतरपुर फखरुद्दीन निवासी इस्तेखार और गांव के अन्य लोगों ने थाने पहुंच कर पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गांव का एक व्यक्ति पुरानी रंजिश रखता है। शनिवार को ईद की नमाज़ के दौरान उक्त व्यक्ति 10 से 12 भगवा गमछाधारी लोगो के साथ ईदगाह पर पहुंच गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने नमाज़ के दौरान गालीगलौज करने हुए माहौल को बिगड़ने के प्रयास किया। वही गांव के पूर्व प्राधान ने बताया कि उक्त लोगो ने द्वारा ईद पर माहौल खराब करने का प्रयास किया काफी समझने पर भी उन लोगो के द्वारा गालीगलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान वहा...