मुरादाबाद, जनवरी 25 -- नगर निवासी बॉबी का रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। उनके चयन से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि बॉबी बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बॉबी का चयन पहले जानी-मानी आईटी कंपनी टीसीएस में इंजीनियर के रूप में हुआ, जहां उन्होंने चार साल सेवाएं दीं, इसके अलावा बॉबी का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस, लेखपाल, जीडी अर्धसैनिक बल, स्टेनोग्राफर तथा यूपी एसआई मिनिस्ट्रियल जैसे कई पदों पर भी हो चुका है, जो उनकी प्रतिभा और कठिन परिश्रम को दर्शाता है। बॉबी के पिता पेशे से आलू विक्रेता थे, जिनका चार माह पूर्व स्वर्गवास हो गया था। बॉबी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां, दो बड़ी बहनों, एक छोटे भाई और गुरुजनों को दिया है। ब...