मुरादाबाद, जनवरी 13 -- नगर की मुख्य मार्किट में मंगलवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने सरेआम एक युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव इंधनपुर नगला निवासी मोहम्मद रज़ा मोटरसाइकिल से कुंदरकी की मुख्य मार्किट में सामान खरीदने आया था। बताया गया कि वह मिठाई की एक दुकान के पास मौजूद था, तभी मार्किट क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों ने अचानक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बिना किसी विवाद या कारण के युवकों ने उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक ने बताया कि हमले में उसे सिर में गहरी चोट लगी। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। देर शाम घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...