रामपुर, अक्टूबर 7 -- मसवासी, संवाददाता । चौकी क्षेत्र के गांव कुंदनपुर सहित आसपास के इलाकों में तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। बीते एक महीने से अधिक समय से तेंदुआ जंगलों और आबादी वाले क्षेत्रों में खुलेआम घूम रहा है। ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं। महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वहीं, खेतों में काम करने वालों में भी भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने को लेकर पूरी तरह लापरवाह है। विभाग ने मात्र एक दिन कांबिंग अभियान चलाकर इतिश्री कर ली जबकि तेंदुआ लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। पिंजरा तक नहीं लगाया गया है। वन विभाग की इस निष्क्रियता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार 1 सितंबर की रात धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान सरदार अमृतदीप सिंह के बंद पड़े स्...