रामपुर, जनवरी 15 -- क्षेत्र के गांव कुंदनपुर के खादर इलाके में एक बार फिर तेंदुए की चहलकदमी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने के बाद ग्रामीणों ने रात में घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। पशुपालक अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीण परमजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की गतिविधि सामने आई थी। उस समय वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए खादर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर उसके अंदर बकरी को बांधा था लेकिन कुछ ही दिनों बाद वन विभाग ने पिंजरे से बकरी हटा ली और खाली पिंजरा वहीं छोड़ दिया। जिससे तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पिंजरे में नियमित रूप से बकरी बांधी जाती तो तेंदुए को पकड़ा जा सकता था। खाली पिंजरा लगाने से तेंदुआ और अधिक सतर्क हो ...