देवघर, जून 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना की पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना क्षेत्र के खैरखूटी गांव में छापेमारी की । लेकिन पुलिस को किसी प्रकार का सफलता हाथ नहीं लगी । मिली जानकारी के अनुसार 40 दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के सातर में मछली चोरी के आरोप में संजय कापरी नामक युवक को पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी । इस मामले में मृतक की पत्नी करौं निवासी ने तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...