देवघर, सितम्बर 14 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। पालोजोरी के पहरुडीह पंचायत के मुखिया इंताज आलम पर इसी पंचायत के अंगवाली गांव के रहने वाले श्याम सुंदर मरांडी ने जिले के कुंडा थाने में एससी/एसटी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में श्याम सुंदर मरांडी पिता अलन्द मरांडी ने पंचायत के मुखिया इंताज आलम पर उसके साथ जाति सूचक गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने तक की धमकी देने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में श्याम सुंदर मरांडी ने जिक्र किया है कि अलन्द मरांडी के नाम से वित्तीय वर्ष 2021-22 में अंगवाली गांव में योजना संख्या 206/21-22 कोड संख्या 9822 के तहत मनरेगा मद से टीसीबी योजना की स्वीकृति हुई थी। इस योजना में 1 लाख 5 हजार रुपए की स्वीकृति भी हुई थी। इसमें से श्यामसुंदर के पिता अलन्द ने 3 साल पूर्व 27 हजार की निकास...