देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित नंदलाल मंडल ने घटना के संबंध में थाना में आवेदन देकर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपितों में गांव के ही बेहरा मंडल उर्फ दौलत मंडल, पांडेय मंडल और झूपर मंडल का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार नंदलाल मंडल किसी कार्य से बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में तीनों आरोपितों ने जबरन रोक लिया और अचानक हमला कर दिया। लोहे के रॉड और डंडे से की गई मारपीट कर गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कराया। उसके पश्चात कुंडा थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियो...