देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर के पास बुधवार सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान नगर के कोरियासा निवासी 34 वर्षीय मनोज कुमार मंडल के रूप में की गई। मृतक के छोटे भाई त्रिवेणी कुमार मंडल ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई के अनुसार मनोज कुंडा मोड़ के पास मोटर गैरेज में मैकेनिक का काम करता था। आरोप लगाया गया कि पांच दिनों से गैरेज मालिक मजदूरी नहीं दे रहा था, जिस कारण आर्थिक तंगी से परेशान था। त्रिवेणी के अनुसार मजदूरी को लेकर हुए विवाद के बाद मनोज ने गैरेज मालिक की एक मोटरसाइकिल घर लाई थी। उसपर सोमवार रातभर गैरेज मालिक का फोन आता रहा और उसने मनोज को समझाते हुए कहा कि बाइक लेकर वापस आओ, पूरी मजदूरी दे दी जाएगी। उसकी बातों पर भरोसा करते हुए भाई मंगलवार सुब...