देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। कुंडा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों को अलग-अलग मामलों में पकड़कर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें दो व्यक्तियों पर नशे के अवैध कारोबार से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों पर नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री और सेवन में संलिप्त होने का संदेह है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। तीसरा संदिग्ध एक अन्य मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस को इसकी गतिविधियों पर पहले से शक था। सूत्रों के मुताबिक, यह लंबे समय से क्षेत्र में संदिग्ध तरीके से आना-जाना कर रहा था। पुलिस को संदेह है कि वह किसी अवै...