सहारनपुर, मई 28 -- यमुना खादर के गांव कुंडा कलां में स्थित पुलिस चौकी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत जनकल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया। पं. कपिल शर्मा की देखरेख में कुंडाकलां चौकी इंचार्ज महीपाल सिंह व कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने पूजन व यज्ञ सम्पन्न कराया और क्षेत्र में प्यार, सदभावना आपसी भाईचारे और साम्प्रयिक सौहार्द की कामना से यज्ञ में पुर्णाहुति दी। आहुति देने वालों में तमाम देहात के लोग शामिल रहें। आयोजित भंडारे में बडी संख्या में बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने जहां अपने हाथों से सबकों भोजन कराया, वही सबकों मिलजुल कर कार्य करने की सलाह दी। उनका कहना था कि पुलिस आम नागरिक की सेवा को 24 घंटे तत्पर है। वही असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने में पीछे नही है।

हिंद...