जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- कुंडहित में संपन्न हुआ पेंशनर समाज का त्रैवार्षिक जिला सम्मेलन कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित एर्ल्डस क्लब में झारखंड राज्य पेंशनर समाज का त्रैवार्षिक जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा जिले की अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, पूर्व शिक्षक सह भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जगदीश कर आदि उपस्थित थे। वहीं सम्मेलन के दौरान समाज के संयुक्त सचिव चंडी दास पुरी ने विगत 03 वर्षों में समाज के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसके बाद आगामी सत्र के मद्देनजर एक कार्यसमिति का गठन किया गया। सम्मेलन के दौरान सदस्य पेंशनरों क...