जामताड़ा, जनवरी 21 -- कुंडहित में संपन्न हुआ पांच दिवसीय बागबानी प्रशिक्षण कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड अंतर्गत बनकाठी पंचायत के भेलाडिहा गांव में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में चल रहा पांच दिवसीय उद्यानकी एवं बागवानी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, 20 सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को बागवानी से जुड़ी आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी देकर उनकी आय में वृद्धि करना तथा रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों को फल एवं सब्जी उत्पादन की उन्नत विधियां, पौध संरक्षण कीट एवं रोग प्रबंधन, कम पानी में अधिक उत्पादन तथा कम लागत से अधिक लाभ प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत सभ...