जामताड़ा, जनवरी 23 -- कुंडहित में धुमधाम से मनी नेताजी जयंती, युवाओं ने किया पुष्प अर्पित कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नेताजी जयंती के अवसर पर सोमवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न जगहों में नेताजी जयंती मनाया गया। माडर्न पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल सहित सभी उपस्थित शिक्षको एवं छात्र-छात्राओ ने बारी बारी से नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल एवं शिक्षकगणों ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने किए शपथ ली। साथ इस अवसर पर स्कूल प्रांगण पर खेल कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक ने पु...