जामताड़ा, सितम्बर 27 -- कुंडहित पुलिस ने मोटरसाइकिल से क्षेत्र में की गश्ती कुंडहित, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर कुंडहित पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस के मोटरसाइकिल दस्ते ने थाना क्षेत्र में गश्ती लगाई। थाना प्रभारी के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस जवान बाइक पर सवार होकर पूरे प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करते हुए क्षेत्र भ्रमण पर निकले। जिसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। मोटरसाइकिल दस्ते ने कुंडहित के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और इलाकों का परिभ्रमण किया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस बल हर स्...