फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में रविवार देर शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंच हंगामा कर दिया। एक कुंए में मवेशियों के अवशेष पड़े होने की जानकारी पर बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे थे। सूचना पर थरियांव थाना पुलिस के साथ हुसैनगंज थाने का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। कुंए में कुछ अवशेष पड़े थे। जिनको पुलिस ने निकलवाकर दफन कराया। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने बताया कि कुंए में अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को दो दिन का समय दिया गया है। यदि आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। अपराध निरीक्षक सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...