गंगापार, अक्टूबर 5 -- ऊंचडीह गांव स्थित हुल्का पाल बस्ती में शनिवार को एक कुंए का चबूतरा अचानक धंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह कुंआ गांव के ही शिव विजय पाल के घर के सामने स्थित था। घटना के समय अचानक जमीन धंसने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, कुंआ करीब सात फीट चौड़ाई और लगभग 10 फीट गहराई तक मिट्टी में धंस गया। हादसे से एक बड़ा अनहोनी टल गई। घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल कुंए के आसपास कोई घेराबंदी नहीं की गई है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...