फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- कायमगंज, संवाददाता। मंडी चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, उपनिरीक्षक शमीमउद्दीन पुलिस टीम के साथ सीपी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि कुंअरपुर इमलाक की मस्जिद के पीछे हासिम खाँ के खेत में कुछ लोग मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया, जबकि कुछ अन्य मौके से फरार हो गए। पकड़े हुए आरोपियों की पहचान रायपुर खास निवासी शीबू, कुंअरपुर इमलाक निवासी हमजा, तराइन मोहल्ला निवासी कामिल और कुंअरपुर इमलाक निवासी विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने जब इनकी जामा तलाशी ली तो इनके पास से अलग-अलग कुल 1160 रुपये बरामद हुए, जबकि फड़ से 1400 रुपये और ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...