शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- कटरी क्षेत्र के लोगो के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित पैन्टून पुल निर्माण के लिए आवश्यक कैप्सूल सोमवार शाम को कीलापुर पहुंच गए। कैप्सूल के पहुंचते ही ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। पैन्टून पुल के निर्माण से सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा। अब उन्हें नदी पार कर खेतों तक पहुंचने, कृषि कार्य करने और उपज को बाजार तक ले जाने में सुविधा मिलेगी। सर्दी के मौसम में होने वाली कठिनाइयों से भी ग्रामीणों को निजात मिलेगी। ग्रामीणों का मानना है कि पुल बनने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, जिससे अपराध पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस व प्रशासन की गश्त आसान होने से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगेगी। स्थानीय किसान राम सिंह ने कहा कि पुल न होन...