श्रीनगर, दिसम्बर 21 -- कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा में उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा रविवार को कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दल की रीति नीति,आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों ने यूकेडी का दामन थामा। उक्रांद पूर्व अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत,पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने जनता के साथ छलावा किया है,जिसका नतीजा है कि आज पहाड़ खाली हो रहे हैं। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल बद्दतर हैं। कहा कि उत्तराखंड राज्य जिस सोच के साथ बनाया गया वो सोच ओर सपने आज भी अधूरे हैं। पूर्व प्रमुख एवं पार्टी उपाध्यक्ष विजयंत निजवाला एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बार जनता को पिछले 25 ...