नई दिल्ली, जनवरी 21 -- दिसंबर 2025 भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास रहा, खासकर हैचबैक सेगमेंट में इस महीने हलचल देखने को मिली। हैचबैक कारों की कुल बिक्री 98,784 यूनिट्स रही, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 50.2% ज्यादा है। इतना ही नहीं, नवंबर 2025 की तुलना में भी बिक्री में 11.27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला। दिसंबर 2025 में बलेनो नंबर-1 हैचबैक कार बन गई। बाजार में मौजूद 16 हैचबैक कारों में से 8 मॉडल (टोयोटा ग्लैंजा को मिलाकर) मारुति के हैं और इन सभी ने मिलकर 81.3% मार्केट शेयर अपने नाम किया। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटबलेनो और स्विफ्ट बनीं ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह दिसंबर 2025 में मारुति बलेनो ...